प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में गोण्डा की रैकिंग प्रदेश में बेहद खराब

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में गोण्डा की रैकिंग प्रदेश में बेहद खराब

नाराज डीएम ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में लापरवाही बरतने पर एसडीएम करनैलगंज आर0के0 वर्मा तथा आठ लेखपालों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

गोंडा। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभान्वित किए जाने के लिए डाटा कलेक्शन में लापरवाही बरतना आठ लेखपालों को महंगा पड़ गया। लापरवाही से नाराज डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने एसडीएम करनैलगंज रमाकान्त वर्मा तथा आठ लेखपालों को अनन्तिम रूप से परिनिन्दित करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी है तथा दो दिन में प्रगति न होने पर विभागीय कार्यवही की लिखित चेतावनी जारी की है।


क्या है पूरा मामला
बतातें चलें कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल्द ही लागू की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का डाटा सरकार द्वारा मांगा गया है जिसमें जनपद गोण्डा की रैकिंग प्रदेश में बेहद खराब पाई गई है।

लापरवाही से नाराज डीएम ने एसडीएम करनैलगंज आर0के0 वर्मा तथा तहसील करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम चरसड़ी के लेखपाल अर्जुन प्रसाद तिवारी, ग्राम चांदपुर करनैलगंज के लेखपाल प्रमोद मिश्र, तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम कोचवा के लेखपाल राज किशोर तिवारी, बखरवा के लेखपाल भवानी प्रसाद शुक्ला, तहसील मनकापुर अन्तर्गत ग्राम नरहरपुर के लेखपाल राम नरायन तिवारी, ग्राम सिसहनी के लेखपाल राम चरन, तहसील तरबगंज अन्तर्गत भोपतपुर के लेखपाल जगदीन तथा परास पट्टी पुरवार के लेखपाल विनोद श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी है तथा दो दिन में सुधार न होने पर प्रविष्टि को सेवा अभिलेखों में दर्ज करा देने की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RecipeTips : Valentines Day पर अपने lover के लिए बनाए ये Special Dishes

Share this story