Box office: Uri ने कमाई के मामले में Bahubali को भी पछाड़ा जाने नया रिकार्ड

Box office: Uri ने कमाई के मामले में Bahubali को भी पछाड़ा जाने नया रिकार्ड

Vicky Kaushal की फिल्म Uri ने 23वें और 24वें दिन के बाद बाहुबली का रिकॉर्ड कमाई के मामले में 29वें, 30वें और 31वें दिन तोड़ दिया है।


डेस्क-बॉलीवुड एक्टर Vicky Kaushal की पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म Uri बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से तहलका मचा रही है। फिल्म की कमाई बिल्कुल भी थमने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल की शानदार एक्टिंग की सभी तारीफें कर रहे हैं।

बता दें कि इस फिल्म की कमाई से हर कोई हैरान रह गया है। एक बार फिर से हाल ही में इस फिल्म ने बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ये सुनकर आप जरूर ही चौंक गए होंगे। लेकिन ये वाकई में सच है कि फिल्म बाहुबली का एक रिकॉर्ड भी उरी ने ब्रेक कर दिया है।

RecipeTips : Valentines Day पर अपने lover के लिए बनाए ये Special Dishes

जाने नया रिकार्ड

Vicky Kaushal की फिल्म Uri ने 23वें और 24वें दिन के बाद बाहुबली का रिकॉर्ड कमाई के मामले में 29वें, 30वें और 31वें दिन तोड़ दिया है। इस फिल्म की कम कमाई 212.78 करोड़ रुपये अब तक हो चुकी है। 29वें दिन बाहुबली 2 ने 1.56 करोड़ की कमाई की थी। वहीं उरी ने 2.12 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। वहीं बाहुबली ने 30वें दिन 2.25 करोड़ कमाए थे। तो वहीं 30वें दिन उरी ने 4.67करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया CM योगी आदित्यनाथ ने

  • बाहुबली 2 की कमाई 31वें दिन 3.16 करोड़ रुपये की थी।
  • वहीं उरी ने 31वें दिन 5.58 करोड़ का जबरदस्त आंकड़ा पार किया है।
  • ऐसे में उरी की कमाई बाहुबली 2 से इन तीनों ही दिन में अधिक हुई है।
  • इसके अलावा इस बात का खुलासा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी हाल ही में किया है।
  • 29वें दिन उरी ने 2.12 करोड़, 30वें दिन 4.67 करोड़ और 31वें दिन 5.58 करोड़ रुपये का एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
  • बॉर्डर जैसी फिल्म का भी उरी रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर उरी का सिलसिला अब तक बरकरार है।
  • गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। उरी की स्टोरी से हर कोई वाकिफ है ही।
  • जम्मू कश्मीर के उरी में साल 2016 में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे।
  • इंडियन आर्मी ने इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक की और फिर पाकिस्तान में घुसकर उनके कई सारे कैंप्स को उड़ा दिया था।
  • जिसे बड़े पर्दे के जरिए दर्शकों को दिखाया गया है।

अगर आप भी Retirement के बाद पाना चाहते हैं ज्यादा पैसा,तो अपनाये ये टिप्स

Share this story