संसदीय समिति ने Twitter के CEO को फिर से भेजेगी समन

संसदीय समिति ने Twitter के CEO को फिर से भेजेगी समन

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर गठित संसदीय समिति Twitter के CEO जैक डोर्सी को 25 फरवरी को पेश होने के बुलाएगी


डेस्क-संसदीय समिति, Twitter के CEO को फिर से समन जारी करने जा रही है। संसदीय समिति ने ट्विटर के CEO(चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर) समेत अन्य अधिकारियों को पिछली बैठक में बुलाया था, लेकिन उन्होंने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर गठित संसदीय समिति ट्टिटर के सीईओ जैक डोर्सी को 25 फरवरी को पेश होने के बुलाएगी।

समिति के चेयरमैन और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हमने Twitter के CEO को बुलाया था लेकिन वह पेश नहीं हुए और जूनियर अधिकारियों को भेज दिया।' ठाकुर ने कहा कि संसदीय समिति ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है और अगर डोर्सी दुबारा पेश नहीं होते हैं, तो इसे संसदीय विशेषाधिकारों का हनन समझा जाएगा।

ट्विटर के अधिकारियों और सूचना एवं प्रौद्योगिकी के अधिकारियों को सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा से जुड़े उपायों पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है।

Share this story