RecipeTips:कैसे बनाएं दही पापड़ी चाट की लोग उंगलियां चाटते रह जाएं

RecipeTips:कैसे बनाएं दही पापड़ी चाट की लोग उंगलियां चाटते रह जाएं


डेस्क- अधिकतर रोज शाम को नाश्ते में बाजार की नमकीन सर्व करने से बेहतर है कि आप अपने हाथों से कुछ अच्छी चीज बनाकर अपनी फॅमिली को खिलाएं|

आज हम आपको बनाना सिखाएंगे दही पापड़ी चाट


पापड़ी के लिए सामग्री

मैदा- 1 कप, तेल- 3 छोटे चम्मच, जीरा- 1 छोटा चम्मच, स्वादानुसार नमक, तेल आवश्यकतानुसार, पानी अपने हिसाब से


चाट के लिए सामग्री

ताजा दही- 1 कप, काला नमक- 1 छोटा चम्मच, चीनी- 1 छोटा चम्मच, मीठी चटनी- 2 बड़ा चम्मच, धनिये की चटनी- 1 बड़ा चम्मच, अनारदाना का पाउडर- 1 बड़ा चम्मच, नमक (अपने स्वादानुसार), भुना जीरा- 1 बड़ा चम्मच, चाट मसाला (अपने स्वादानुसार), लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटी चम्मच, प्याज- 1 (बारीक कटी), ऊपर से सजाने के लिए पतले बारीक सेव|

Hug Day 2019: Hug Day पर अपने lover को दे जादू की झप्पी

Share this story