PM नरेंद्र मोदी पहुंचे कुरुक्षेत्र , सात शानदार प्रोजेक्ट किए शुरू

PM नरेंद्र मोदी पहुंचे कुरुक्षेत्र , सात शानदार प्रोजेक्ट किए शुरू

PM नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र की धरती से थोड़ी देर में देश की महिलाआें को कर्म का संदेश देंगे। वह स्‍वच्‍छ शक्ति 2019 में देशभर से आईं करीब साढ़े 22 हजार महिलाओं को संदेश देंगे।

डेस्क-PM नरेंद्र मोदी थोडी़ देर में श्रीकृष्ण की कर्मस्थली कुरुक्षेत्र पहुंचे। उन्‍होंने कार्यक्रम के दौरान सात परियोजना का शुभारंभ किया। इसमें झज्‍जजर के बाढ़सा में बना देश के सबसे बड़ा कैंसर संस्‍थान भी शामिल है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने स्‍वच्‍छता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करनेवाली महिलाओं को स्‍वच्‍छता शक्ति पुरस्‍कार भी प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान स्‍वच्‍छता पर पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

PM मोदी ने उत्‍कृष्‍ठ कार्य करनेवाली महिलाओं को स्‍वच्‍छ शक्ति पुरस्‍कार से किया सम्‍मानित

राज्यपाल एसएन आर्य ने स्वच्छता पर पुस्तिका का किया विमोचन। पहली प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में स्‍वच्‍छता के लिए उत्‍कृष्‍ठ कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्‍मानित किया। मध्य प्रदेश की लक्ष्मी बाई को सबसे पहले स्वच्छ शक्ति पुरस्कार दिया गया। ।

समारोह में 'स्‍वच्‍छ शक्ति 2019' से देश भर की महिलाओं को कर्म का संदेश भी देंगे। यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री का मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने स्‍वागत किया। मोदी मंच पर पहुंचे तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नारे लगाकर व हर्ष घ्‍वनि से उनका स्‍वगात किया। प्रधानमंत्री ने स्‍वच्‍छता और सेहत पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसके बाद कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे। मंच पर प्रधानमंत्री का स्‍वागत कुरुक्षेत्र के देवीदासपुरा गांव की आठ बच्चियों ने किया।

Share this story