Vastutips :जूतों से जुड़ा है तरक्की का राज भूलकर से भी न करें ये काम

Vastutips :जूतों से जुड़ा है तरक्की का राज भूलकर से भी न करें ये काम

जिन लोगों के चप्पल जूते शनिवार के दिन चोरी होते हैं उनके लिए यह शुभ संकेत है।

डेस्क-वास्तु शास्त्र के अनुसार चप्पल जूतों से भी हमारा भाग्य जुड़ा हुआ हो सकता है। क्योंकि शनि देव का संबंध पैरों से होता है। जब भी हम बाहर से घर में आते हैं तो चप्पल जूते पहन कर आते है। इन चप्पल और जूतों के साथ राहु और केतु के दोष भी घर में प्रवेश कर जाते है।
आइए जानते है जूतों से जुडी कुछ वास्तु उपाय

जूते चोरी होने पर गुस्सा न हो
कई बार शादी पार्टी, या मंदिर से चप्पल और जूते चोरी हो जाते है। जिसका कुछ लोग बहुत पछतावा करते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। और इसे वास्तु शास्त्र के अनुसार एक शुभ संकेत माना जाता है। जिन लोगों के चप्पल जूते शनिवार के दिन चोरी होते हैं उनके लिए यह शुभ संकेत है। और यह इस बात का संकेत है कि शनि देव के दोषों से आपको छुटकारा मिल गया है।

फटा हुआ जूता ना पहने

जब भी आप कोई नया या विशेष काम शुरू कर रहे हैं या नौकरी के लिए बाहर जा रहे है। या इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो ऐसे में भूलकर भी फटे हुए जूते ना पहने। फटे हुए जूते पहनने से आपका कोई भी काम सफल नहीं होगा। और ऐसे जूते आपकी सफलता में हमेशा बाधक बने रहेंगे।

घर के गेट पर ना उतारे जूते

कभी भी अपने घर के मुख्य द्वार पर चप्पल जूते ना उतारे। और ना ही घर में आने वाले मेहमान और रिश्तेदारों को चप्पल जूते मुख्य द्वार पर उतारने दे। ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि और शांति कम होती है। और घर में नकारात्मक उर्जा आती है।

हमेशा पश्चिम दिशा में रखे जूते

घर में चप्पल जूते कभी भी उत्तरी-पूर्व दिशा में ना रखे। जूते-चप्पलों को रखने के लिए हमेशा पश्चिमी दिशा का चुनाव करे। और जूते-चप्पलों को हमेशा व्यवस्थित ढंग से रखते हैं।

सही ढंग से रखे जूते चप्पल

घर में रखे हुए कर जूते चप्पल कभी भी इधर-उधर बिखरे नहीं होने चाहिए। वरना घर में क्लेश और तनाव का वातावरण बना रहेगा। और शनिदेव आपसे नाराज हो जाएंगे। जिससे घर की सुख-समृद्धि और शांति खत्म हो जाएगी।

आॅफिस में ना पहने भूरे रंग के जूते

जहां भी आप काम करने जाते हैं या ऑफिस में जाते हैं तो भूल कर भी भुरे रंग के जुते नहीं पहने। जो लोग बैंकिंग या एजुकेशन से जुड़े हुए हैं उन्हें तो भूल कर भी भूरे रंग का जूता नहीं पहनना चाहिए। ऐसे लोगों के लिए कॉफी या डार्क ब्राउन के जूते शुभ माने जाते

Share this story