दिल्ली में नहीं थमा रहा है टकराव, अधिकारों को लेकर बंटे SC के जज

दिल्ली में नहीं थमा रहा है टकराव, अधिकारों को लेकर बंटे SC के जज

दिल्ली सरकार को इस फैसले से झटका लगा है कि एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) का अधिकार केंद्र सरकार (गृह मंत्रालय) को दिया गया है|

डेस्क- इससे पहले SC ने एक नवंबर, 2018 को दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ केजरीवाल सरकार की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।वैसे तो केंद्र और दिल्ली सरकार के संवैधानिक अधिकारों की व्याख्यां पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ गत 4 जुलाई को फैसला सुना चुकी है।

उस फैसले में कोर्ट ने चुनी हुई सरकार को प्राथमिकता दी थी। कोर्ट ने कहा था कि उपराज्यपाल मंत्रिमंडल की सलाह से काम करेंगे। मतांतर होने पर वे मामले को फैसले के लिए राष्ट्रपति को भेज सकते हैं। लेकिन स्वतंत्र रूप से कोई निर्णय नहीं ले सकते। वह दिल्ली के प्रशासनिक मुखिया जरूर हैं लेकिन उनके अधिकार सीमित हैं। संविधान पीठ के फैसले के बाद दिल्ली की आप सरकार को कई मामलों में निर्णय लेने की छूट मिल गई थी।

सुबह के Breakfast में शामिल करें, ये सेहतमंद चीज

इस पर SC में सुनवाई चल रही है। दो जजों की बेंच दिल्ली सरकार को अधिकारों को लेकर फैसला सुना रही है। यह अलग बात है कि दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल मामले में सुप्रीम कोर्ट के 2 जजों की अलग-अलग राय सामने आई है। अपने फैसले में जस्टिस सीकरी ने कहा है कि IAS अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार उपराज्यपाल को दिया जाए जबकि दानिक्स (दिल्ली अंडमान एंड निकोबार, आइसलैंड सिविल सर्विस) के अधिकार दिल्ली सरकार के पास रहें।

दिल्ली में नहीं थाम टकराव

दिल्ली का बिग बॉस कौन? नहीं थमा टकराव, अधिकारों को लेकर बंटे सुप्रीम कोर्ट के जज
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक नवंबर, 2018 को दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ केजरीवाल सरकार की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था अगर कोई मतभेद होता है तो राष्ट्रपति के पास मामला भेजा जाए। वहीं, दूसरे जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि पूरे सर्विस के मामलों में केंद्र सरकार को अधिकार है।

फैसले के अहम बिंदु

  • गंभीर मुद्दों पर उपराज्यपाल से मतभेद नहीं हों
  • बिजली सुधार दिल्ली सरकार के जिम्मे
  • सरकारी वकील की नियुक्ति दिल्ली सरकार करेगी
  • दिल्ली सरकार जमीन का सर्किल रेट तय कर सकेगी

लेकिन ट्रांसफर पोस्टिंग आदि से जुड़े सर्विस के मामलों पर अभी फैसला होना है। केंद्र सरकार ने 21 मई, 2015 को अधिसूचना जारी कर पब्लिक आर्डर, पुलिस और भूमि के अलावा सर्विस मामलों का क्षेत्राधिकार भी उपराज्यपाल को सौंप दिया था, जिसके खिलाफ दिल्ली सरकार की अपील सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। एसीबी में दिल्ली सरकार के अधिकारों में कटौती वाली केंद्र की 23 जुलाई, 2015 की अधिसूचना को चुनौती देने वाली अपील भी लंबित है।


Valentine day: Love Proposal स्वीकार करने से पहले जाने किन बातों का रखना चाहिए ख्याल

Share this story