Pulwama Attack:पुलवामा आतंकी हमला करीब 40 CRPF जवान शहीद ,2019 का सबसे बड़ा आतंकी हमला

Pulwama Attack:पुलवामा आतंकी हमला करीब 40 CRPF जवान शहीद ,2019 का सबसे बड़ा आतंकी हमला

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे।

Pulwama Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गये।

शहीद जवानों की संख्या के बारे में राज्यपाल के सलाहकार के विजयकुमार ने जानकारी दी है। न्यूज एजेंसी भाषा ने अधिकारियों के हवाले से खबर जारी की है कि यह 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपने काम पर वापस लौट रहे थे। जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में इस काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है। उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर हुआ है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभल कश्मीर के सुरक्षा हालातों पर नजर बनाए हुए हैं, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें हालात की जानकारी दी।

आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए सरकार: Priyanka Gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। प्रियंका ने एक बयान जारी कर कहा, ''आज जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हाथ अब तक शहीद हुए 30 जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, दुख प्रकट करती हूं। उनके परिवारों की वेदना मैं अच्छी तरह समझती हूं। मैं जानती हूं इस शोक की घड़ी में सांत्वना के शब्द पर्याप्त नहीं होते, फिर भी शहीद परिवार के पीछे न केवल कांग्रेस बल्कि पूरा देश खड़ा है। उन्होंने कहा, '' जम्मू कश्मीर में आए दिन हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, जो गहरी चिंता का विषय है। मैं सरकार से मांग करती हूं कि इन घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।


Share this story