Box Office: Uri ने फिल्म ने तो अब तक कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 35वें दिन भी कर रही है तगड़ी कमाई

Box Office: Uri ने फिल्म ने तो अब तक कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 35वें दिन भी कर रही है तगड़ी कमाई

इस फिल्म ने तो अब तक कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 35वें दिन भी तगड़ी कमाई कर रही है l

Bollywood -Vicky Kaushal स्टारर फिल्म उरी- सर्जिकल स्ट्राइक अब 250 करोड़ रूपये की तरफ़ तेज़ी से बढ़ रही है और करीब डेढ़ करोड़ प्रतिदिन की डर से हर रोज़ अच्छा कलेक्शन कर रही है l

आदित्य धर की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने घरेलू Box Office पर अपनी रिलीज़ के 35 वें दिन एक करोड़ 32 लाख रूपये का कलेक्शन किया और कुल कमाई अब 218 करोड़ 88 लाख रूपये हो गई है l ये डेढ़ करोड़ रूपये का ट्रेंड इसी तरह बना हुआ है यानि फिल्म 250 करोड़ रूपये तक आने वाले वीकेंड के बाद पहुंच जायेगी l


फिल्म ने पांचवे वीकेंड में बड़ा कलेक्शन लेकर ये साबित कर दिया कि इस फिल्म में अब भी बड़ा पोटेंशियल है। उरी ने एक ऐसा इतिहास रचा है जिसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं की थी। ये भारतीय सिनेमा की पांचवे हफ्ते में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई l

सात साल पहले बॉलीवुड में आये बॉलीवुड के बेहतरीन फाइट मास्टर शाम कौशल के बेटे और 11 फिल्मों में काम कर चुके विक्की कौशल की ये फिल्म अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल हो गई है l सिर्फ एक साल के भीतर राज़ी से 100 करोड़ , संजू से 300 करोड़ और उरी से 200 करोड़ कमाई करने के ख्वाब तो उन्होंने भी नहीं देखा होगा l

  • Uri -Surgical Strike, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए।
  • ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया।
  • सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया l
  • फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी है । फिल्म उरी में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल हैl



जानिए Amazon Sale पर Smartphones पर दिए जा रहे हैं ये ऑफर्स


Share this story