Pulwama Attack: राजनाथ सिंह ने संसद की लाइब्रेरी में आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

Pulwama Attack: राजनाथ सिंह ने संसद की लाइब्रेरी में आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

Rajnath Singh ने कहा कि संसद की लाइब्रेरी में आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी।


डेस्क-पुलवामा आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर के दौरे पर है। उन्होंने कहा कि संसद की लाइब्रेरी में शनिवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों की शहादत को पूरे भारत ने सैल्यूट किया है। मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि भारत सरकार शहीद जवानों के साथ खड़ी है। सभी राज्य सरकारों से हमने कहा है कि जितनी ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकें वह करें। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों का हौसला पूरी तरह से बुलंद है और आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई में हम कामयाब जरूर होंगे।

पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को बुलाया गया दिल्ली


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित अपने उच्चायुक्त को बुलाया है। पुलवामा में अटैक के मद्देनजर भारत हाई कमिश्नर अजय बिसारिया को दिल्ली बुलाया है। यही नहीं पुलवामा हमले के गुनहगारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पष्ट चेतावनी के बाद विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब कर गहरा विरोध दर्ज कराया है।


Share this story