आतंकी हमले का बाद फूटा गुस्सा, जलाया गया आतंकवाद का पुतला

आतंकी हमले का बाद फूटा गुस्सा, जलाया गया आतंकवाद का पुतला

बलरामपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद पूरे देश आक्रोशित है। जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह से ही विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। एबीवीपी बैनर तले बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राओं ने कैडिंल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। आक्रोशित छात्राओं की बस यही मांग थी की इस बार वार्ता नही मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। इसके लिए सरकार को जो कदम उठाना है उठाये पूरे देश की जनता उनके साथ है।


वीर विनय चैराहे पर किया प्रदर्शन


विभिन्न समाजाकि संगठन के लोगों ने जुलूस निकाल कर विरोध प्रर्दशन किया। इस दौरान लोगो ने नगार के मुख्य वीर विनय चैराहे पर शहीद विनय कायस्था के प्रतिमा पर कैंडिल जलाकर कर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। युवाओं ने आंतकवदा का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद का जमकर नारा लगाया।

भगत सिंह तू फिर से आ जा..............

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद से पूरा देश पर गम का सैलाब उमड़ पड़ा हो। हर भारतीय नागरिक अपने तरीके से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। विरोध दर्ज कराते हुए महाविद्यालय की छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में चल रही छात्रों की नम आंखें जहां एक ओर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रही थी वहीं दूसरी उनके मन में भड़क रही आक्रोश की ज्वाला उनके चेहरों पर देखने को मिली। कैंडल मार्च के दौरान एक छात्रा ने कहा शेर चढ़ गए फांसी पर गीदड़ बन गए राजा, देश को फिर से क्रांति की जरूरत भगत सिंह लौट कर आ जा...........

शिक्षकों ने भी फूंका आतंकवाद का पुतला

उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबधंक संघ के बैनर तले शिक्षकों व विद्यालय के प्रबंधकों ने आतंकवद का पुतला फूंका। संघ के संस्थापक अध्यक्ष जेपी मिश्र ने कहा कि इस आंतकवादी हमले की जितनी निंदा की जाए कम है। कायरता से किए गए हमले में हमारे जितने सैनिक शहीद हुए है उससे दस गुने ज्यादा आतकवादियों को मारकर भारतीय सेना बदला लेगी। बस सरकार अब उन्हें छूट दे दें। इस दौरान पम्म्ी पाण्डेय, सेामेश्वर मिश्र सहित स्कूली बच्चे व शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- वैभव त्रिपाठी

Share this story