Pulwama Attack: तीन आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ था आदिल अहमद

Pulwama Attack: तीन आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ था आदिल अहमद

आदिल अहमद डार ने 14 फरवरी 2019 की दोपहर पुलवामा में CRPF काफिले पर हमला विस्फोटकों से लदी कार से आत्मघाती हमला किया था।

डेस्क-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक और सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि CRPF काफिले पर कायराना आत्मघाती हमला करने वाला 21 वर्षीय आदिल अहमद डार तीन आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ था।

आदिल अहमद डार के खिलाफ पहले से कई मामले है दर्ज


स्थानीय पुलिस के हवाले से मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार आदिल अहमद डार का पत्थरबाज के तौर पर पुराना इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। आदिल अहमद डार, हमले वाली जगह से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर गुंडीबाग (Gundibagh) में रहता था। वह स्कूल ड्रापआउट था, उसने मार्च 2017 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी।

इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। इसके बाद वर्ष 2018 में उसके लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकियों के साथ देखे जाने की खबरें आयी थीं। आदिल अहमद डार ने 14 फरवरी 2019 की दोपहर पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला विस्फोटकों से लदी कार से आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई घायल हैं।

जानिए शिव प्रतिमा के कौन से स्वरुप के पूजन से पूरी होती हैं कौन सी इच्छाएं

Share this story