VastuTips :तिजोरी या अलमारी को किस दिशा में न रखे

VastuTips :तिजोरी या अलमारी को किस दिशा में न रखे

VastuTips तिजोरी और अलमारी को कभी भी उत्तर पूर्व दिशा में न रखे यह स्थान मंदिर के लिए होता है|

डेस्क-अलमारी तिजोरी और उनसे जुड़े वास्तु के बारे में लोगो को सदैव यह असमंजस रहता है कि अलमारी या तिजोरी को किस दिशा में रखना चाहिए ताकि कभी धन धान्य की कमी न हो कभी भी बिना जानकारी के किसी भी दिशा में अलमारी या तिजोरी न रखे दुकान हो या घर गलत दिशा में तिजोरी रखने से आपको हानि हो सकती है|

आइये जानते हैं VastuTips के अनुसार किस दिशा में होना चाहिए

  • कभी भी अलमारी या तिजोरी का मुह दक्षिण दिशा की और नहीं खुलना चाहिए दक्षिण मुखी अलमारी और तिजोरी में धन नहीं ठहरता तिजोरी को ज़मीन पर न रखकर ऊँचाई पर मेज इत्यादि पर रखे और तिजोरी के निचे से रोजाना सफाई करे गंदगी न रहने दे
  • तिजोरी और अलमारी को कभी भी उत्तर पूर्व दिशा में न रखे यह स्थान मंदिर के लिए होता है
  • अलमारी और तिजोरी को सदैव दक्षिण या दक्षिण पक्ष्चिम दिशा में रखना चाहिए अलमारी और तिजोरी का मुह दरवाजे की दिशा में नहीं खुलना चाहिए !
  • अलमारी और तिजोरी को कभी भी खाली न रखे उसमे गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति या चांदी का सिक्का अवश्य रखेअलमारी का रंग कभी भी गहरा लाल और हरा नहीं होना चाहिए |

Share this story