2019 World Cup के बाद ODI नहीं खेलेंगे क्रिस गेल

2019 World Cup के बाद ODI नहीं खेलेंगे क्रिस गेल

क्रिस गेल ने अपने 20 साल लंबे करियर में अभी तक 284 वनडे मैच खेले हैं. 37.12 के औसत से 9727 रन बना चुके हैं|


डेस्क-क्रिस गेल की बात इसलिए क्योंकि वो 2019 World Cup के बाद से वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. 39 साल के गेल अपने 10,000 वनडे रनों से अभी 273 रन दूर हैं और अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो कैरीबियाई जमीन से ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज होंगे. साथ ही दुनिया में क्रिस गेल 14वें ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनके नाम 10 हजार वनडे रन होंगे.


क्रिस गेल ने अपने 20 साल लंबे करियर में अभी तक 284 वनडे मैच खेले हैं. 37.12 के औसत से 9727 रन बना चुके हैं. इस दौरान 23 शतक और 49 अर्धशतक मार चुके हैं. इस दौरान बतौर ऑफ स्पिनर गेल ने 165 विकेट भी अपने नाम की हैं. गेल ने वनडे में 215 रनों की पारी भी खेली थी.वो भी पिछले यानी ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए 2015 के वर्ल्ड कप में. 147 गेंदों पर 215 रनों की वो पारी गेल ने कैनबेरा में जिम्बाब्वे में खेली थी. ये वर्ल्ड कप में बनी पहली डबल सेंचुरी है. एक बात और. वो ये कि क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया के वो पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने तीनों फॉरमेट में सेंचुरी मारी थी.

Share this story