कैसे हुई थी Bhagwan Shiv की उत्पत्ति

कैसे हुई थी Bhagwan Shiv की उत्पत्ति

Bhagwan Shiv ke Janam की एक अन्य कथा के अनुसार भगवान शिव के बाल रूप का वर्णन किया गया है|

डेस्क-श्रीमद भागवत के अनुसार भगवन शिव के जन्म कि कथा- जब एक बार ब्रह्मा और विष्णु को अहंकार हुआ की वे सबसे श्रेष्ठ है तो भगवान शिव ने एक विशाल ज्योति के रूप में उनके सामने प्रकट हुए , वह ज्योति अत्यंत विशाल थी जिसका कोई छोर नहीं था. भगवान शिव ने ज्योति रूप में उनके सामने एक शर्त रखी की जो भी मेरे छोर को पहले पा जायेगा वह श्रेष्ठ होगा.शिव की इस बात को सुन भगवान विष्णु और ब्रह्मा दोनों उस ज्योति के छोर को ढूढने चल पड़े.

Share this story