सम्मान समारोह में बेटियों ने मारी बाजी, चुने गए स्टार इन क्लास

सम्मान समारोह में बेटियों ने मारी बाजी, चुने गए स्टार इन क्लास

बलरामपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरिया मुबारकपुर में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनवर जहां ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती जहां ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों जैसे खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्र्रम आदि में भी प्रतिभाग करना चाहिए। इससे मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी होता है। शिक्षिका मिथिलेश कुमारी ने कहा कि अभिभावकों का भी दायित्व है कि वह बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। जिससे उन्हें बच्चों की गतिविधियों को समझनें में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुबोध मिश्र ने किया। इस दौरान बच्चों ने पुलवामा में मारे गए शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनक का मौन भी रखा। विद्यालय में आयोजित विभिन्न सांस्कृृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए छात्रा बबिता सिंह, मीरा, ज्योति जायसवाल, सुमन, कुसम, प्रीती, शिल्पी, उर्मिला, रश्मी, शीला, रीमा, सीमा, खुशबू, समीर आदि को सम्मानित किया गया।

चुने गए स्टार आॅफ क्लास

जनवरी माह में सर्वाधिक विद्यालय आने बच्चों को स्टार आॅफ क्लास चुना गया। इसके लिए प्रत्येक क्लास से तीन तीन बच्चों को चुना गया। कक्षा से प्रथम स्थान पर रवि, दूसरे कुसम व तीसरे स्थान पर सुमन रही। वही कक्षा सात में ज्योति जायसवाल, रेश्मी व प्रीती ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ से कृष्ण कुमार, मीरा व शिल्पी को स्टार आॅफ क्लास चुना गया।

रिपोर्ट- वैभव त्रिपाठी

Share this story