देशभक्ति पर आधारित नाटक ने की सभी की आंखे नाम, एनएसएस शिविर का हुआ समापन

देशभक्ति पर आधारित नाटक ने की सभी की आंखे नाम, एनएसएस शिविर का हुआ समापन

बलरामपुर। ग्राम गंगाडीह में चल रहे एमएलके कालेज के सात दिवसीय राष्ट्रीय योजना शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयंसेेवकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारंभ मुख्यअतिथि सदर विधायक पल्टू राम, प्रचार्य डा. आरके सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. राजीव रंजन श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। इस दौरान महिमा सोनी और उनकी सहयोगियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की इसी श्रृखंला में एनएसएस के स्वयंसेवियो ने स्वरचित गीत के माध्यम से छह दिन चले कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।

देशभक्ति पर आधारित नाटक देख हुई सबकी आंखे नम


एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के समापन पर छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की। नाटक के माध्यम से छात्राओं ने प्रस्तुति की की किस प्रकार सेना का जवान अपने परिवार से से दूर रहकर भी देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर देता है। छात्राओं की प्रस्तुति ने सभी की आंखे नम कर दी। इस दौरान लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय ने गगन भेदी नारे लगाए। छात्राओं की प्रस्तुति को देखकर सदर विधायक पल्टू राम, बलरामपुर देहात की प्रधान संध्या सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष ने छात्राओं को 500-500 रूपए का पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में डा. देवेन्द्र चैहान, डा. केके सिंह, डा. दिव्य दर्शन तिवारी, डा. जेएस चैहान सहित विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

लोंगो को किया जागरूक


एमएलके कालेज के सात दिवसीय राष्ट्रीय योजना शिविर के दौरान स्वयं सेवियों ने विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। आशुभाषण के माध्यम से जहां स्वयंसेवकों ने बौद्धिक ज्ञान का परिचय दिया वहीं कई गांवों का सर्वे कर स्थानीय समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान स्वयं सेवकों ने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया।

रिपोर्ट- वैभव त्रिपाठी

Share this story