Pulwama Attack:पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के बच्चों का पढाई का खर्चा उठायेगा जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी

Pulwama Attack:पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के बच्चों का पढाई का खर्चा उठायेगा जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी

जहांगीराबाद-कल 17 फरवरी 2019 जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी में छात्र-छात्राओं ने मिलकर शान्ती पूर्वक कैण्डल मार्च निकाल कर पुलवामा केें आतंकी हमले में शहीद जवानों के विरोध में घटना का शोक जताया और न्याय कि मांग की और सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने कि बात कही और कहा की हम पूरी तरह से भारतीय सेना के साथ हैं एवं संवेदना व्यक्त करते हैं उन परिवारों के लिए जिन्होंने अपना लाल खोया है।


संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली नेये घोषणा कि यदि पलुवामा में शहीद जवान के बेटा या बेटी इन्जीनियरिंग मैनेजमेन्ट मीडिया या जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी

के किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए इच्छा जताते हैं तो उनकी पढाई निशुल्क की जायेगी और उनका सारा खर्चा हमारा संस्थान उठायेगा।

Share this story