Pulwama Attack:पुलवामा हमले में शहीदों पर सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये रज्जब खान

Pulwama Attack:पुलवामा हमले में शहीदों पर सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये रज्जब खान

लखनऊ में पकड़े गये रज्जब खान का गोण्डा के मुजेहना क्षेत्र से है गहरा ताल्लुकात|

गोण्डा। अपने ही देश के प्रति कितना निष्ठावान है जहाँ एक तरफ देश हित मे जांबाज अपने जीवन की परवाह किये बगैर दिन रात भूख प्यास त्याग कर रक्षा करते है। आत्मघाती आतंकी आतंकवाद के चलते बिगत दिवस बीर शहीद सपूत शहीद हो गये जिसके लिए सारा देश रो रहा है। हर किसी मे गम आंखे नम वही जनपद का एक युवा जो अभी पढाई कर रहा है। उसने इन्टरनेट पर अभद्रता का निन्दनीय कार्य किया। जो एक सनसनी फैला दी। हर कोई उसे देश दोषी द्रोही मान रहा है।
लखनऊ में पकड़े गये रज्जब खान का गोण्डा के मुजेहना क्षेत्र से है गहरा ताल्लुकात ।
कहां के रहने वाले हैं रज्जब खान

गोण्डा जनपद के थाना धानेपुर के उज्जैनी कला के सावंल पुरवा से ताल्लुक रखते हैं रज्जब खान। स्थानीय कांग्रेस नेता ने पुलवामा कांड के शहीदों पर सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये । इस घटना से लोगो में काफी आक्रोश है और लोगो ने रज्जब खान की कड़ी निंदा की है और सख्त कार्यवाही की मांग की है । बता दें कि थाना धानेपुर के ग्राम पंचायत उज्जैनी कला के सांवल पुरवा में जन्मे रज्जब खान पुत्र अनीश की लगभग 65 वर्षीय बूढ़ी दादी नूरजहां खातून जो हाल ही में आलमबाग लखनऊ स्थित रज्जब खान के साथ ही रहकर अपने घर पहुंची है। ने जानकारी दी कि उसके माता पिता लगभग 15 वर्षों से भी अधिक समय से लखनऊ के आलमबाग के स्थाई निवासी हो गए है। और वह भी अपने माता पिता के साथ ही लखनऊ में ही रहकर केकेसी में पढ़ाई करता है। रज्जब के पिता लखनऊ में पीओपी का काम करते हैं ।


रज्जब का अपने पैतृक गांव उज्जैनी कलां के सांवलपुरवा में यहां मेहमानदारों की तरह कभी-कभार ही आना जाना होता है ।
लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये रज्जब खान के इस खबर की जानकारी होने से बूढ़ी दादी काफी चिन्तित और अस्वस्थ्य हैं।
गांव में रज्जब के इस कृत्य की सूचना पहुंचते ही लोगों में दुःख और आक्रोश छा गया। तथा गांव के चर्चित और युवा कांग्रेस नेता कुतुबुद्दीन खान उर्फ डायमंड ने रज्जब के इस कृत्य की निंदा करते हुए कड़ी भर्त्सना की है और कहा कि मैं यह मांग करता हूं कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।

Share this story