आज का पंचांग

आज का पंचांग

आज का पंचांग

विरोध कृत नाम श्री संवत् २०७५ ,
शाकः 1940 , सौम्यायनम् याम्य गोलयोः ,
शिशिर ऋतु, माघ मास ,
शुक्ल पक्ष ,
पूर्णिमा तिथि रात्री ९:२६ तक तत्पश्चात प्रतिपदा तिथि, मंगलवार,
आश्लेषा नक्षत्र दिवा १०:३३ तक तत्पश्चात मघा नक्षत्र ,
शोभन योग दिवा ११:३८ तक तत्पश्चात अतिगण्ड योग तत्कालिके किंस्तुघ्न करण ।

आज का सूर्योदय ६:२२,


सूर्यास्त १७:३८ बजे तदनुसार १९ फरवरी २०१९।

आज सूर्य कुम्भ राशि और शतभिषा नक्षत्र में तथा चन्द्रमा कर्क राशि को त्यागकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इन दोनों को श्लेषा नक्षत्र का साथ मिलेगा

Share this story