आज माघ पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर कुंभ में पांचवां स्नान उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

आज माघ पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर कुंभ में पांचवां स्नान उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

ऐसी भी मान्यता है कि माघ स्नान करने वाले मनुष्यों पर भगवान माधव प्रसन्न रहते हैं. साथ ही लोगों को सुख-सौभाग्य और धन-संतान और मोक्ष प्रदान करते हैं|

डेस्क-आज माघ पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर कुंभ में पांचवां स्नान किया जा रहा है. माघ पूर्णिमा के दिन कुंभ में आस्था की डुबकली लगाने भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं. मान्यता है कि इस दौरान गंगा स्नान करने से इसी जन्म में मुक्ति की प्राप्ति होती है. संगम नगरी में भक्ती में डूबे श्रद्धालुओं का भव्य नजारा देखने को बनता है|


माघी पूर्णिमा पर स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजकर 21 मिनट से ही शुरू हो गया था. स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब मध्य रात्रि से ही संगम तट पर उमड़ पड़ा था. लेकिन कुंभ का स्नान दिनभर चलेगा.
माघ पूर्णिमा के अवसर पर कुंभ में लगभग 80-90 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.
आज माघ पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवास भी समाप्त हो जाएगा.

पौष पूर्णिमा से कल्पवास का आरंभ होता है और माघ पूर्णिमा के दिन स्नान के साथ कल्पवास का अंत हो जाता है. पौराणिक कथा के मुताबिक, माघ मास में देवता मानव रूप धारण कर के प्रयागराज में स्नान, जाप और दान करते हैं. यही कारण है कि इस तिथि पर स्नान, दान और जाप करने को बहुत पुण्य फलदायी माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन कुंभ में संगम स्नान करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ऐसी भी मान्यता है कि माघ स्नान करने वाले मनुष्यों पर भगवान माधव प्रसन्न रहते हैं. साथ ही लोगों को सुख-सौभाग्य और धन-संतान और मोक्ष प्रदान करते हैं.
कुंभ में आस्था का भव्य नजारा हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है. यह केवल जनसमूह नहीं है, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों का अद्भुत संगम है. 4 फरवरी 2019 महाशिवरात्रि के दिन कुंभ का समापन हो जाएगा|

Share this story