Reliance JioPhone ने दुनियाभर में Smart Feature Phone सेगमेंट में टॉप किया

Reliance JioPhone ने दुनियाभर में Smart Feature Phone सेगमेंट में टॉप किया

Reliance JioPhone दुनिया का लीडिंग VoLTE आधारित KaiOS पर चलने वाला Smart Feature Phone है।


Business-कुछ समय पहले से Smart Feature Phone ने भारतीय बाजार में गति पकड़ना शुरू कर दिया है। यह बजट Android Smartphones का सस्ता विकल्प कहा जा सकता है। इनमें एक Smartphone के कुछ स्मार्ट फीचर्स भी दिए जाते हैं। Reliance Jio ने वर्ष 2017 में स्मार्ट KaiOS सॉफ्वेयर समेत एक Smartphone होने वाले सभी जरुरी फीचर्स से लैस JioPhone लॉन्च किया था।

इस फोन ने भारतीय बाजार मे क्रांति ला दी है। ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं है कि यह Smart Feature Phone दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन बनकर उभरा है।

जाने Counterpoint की नई रिसर्च के मुताबिक

  • वर्ष 2017 के अंत में कंपनी ने JioPhone की लगभग 5 करोड़ यूनिट्स बेची हैं।
  • यह भी कहा गया है कि JioPhone 2G फीचर फोन सेगमेंट को 4G VoLTE नेटवर्क पर माइग्रेट करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण था।
  • Counterpoint ने कहा है कि Reliance कंपनी JioPhone की 5 करोड़ यूनिट्स बेचने में कामयाब रही है।
  • JioPhone दुनिया का लीडिंग VoLTE आधारित KaiOS पर चलने वाला स्मार्ट फीचर फोन है।
  • इस फोन के लॉन्च होने के बाद Reliance Jio के साथ 100 मिलियन यूजर्स जुड़े थे। इसमें आधे से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने में Jio Phone का हाथ है।


अगर आप भी चाहते है अच्छी health तो डाइट में शामिल करे ये फ्रूट

Share this story