UP में प्रशासनिक फेरबदल, 17 IAS और 200 PCS अफसरों के हुए तबादले

UP में प्रशासनिक फेरबदल, 17 IAS और 200 PCS अफसरों के हुए तबादले

प्रयागराज के डीएम पद का चार्ज भी किसी नए IAS अफसर को न देकर प्रयागराज के ही विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भानु चंद्र गोस्वामी को सौंपा गया है।

डेस्क-उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देश पर 17 IAS और करीब 200 PCS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। जिसमें 30 वरिष्ठ PCS और बाकी एसडीएम स्तर के तबादले हैं।

IAS और वरिष्ठ PCS अफसरों के तबादले प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं, लेकिन SDM स्तर के अफसरों के तबादले के आदेश सीधे संबंधित जिलों के भेजे गए हैं।

IAS अफसरों में प्रयागराज और पीलीभीत जिलों के डीएम व वाराणसी सहित कई विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष व विशेष सचिव आदि शामिल हैं। देवीपाटन मंडल का कमिश्नर भी बदला गया है। प्रयागराज के डीएम सुहास एल.वाई को उनके खुद के अनुरोध पर स्थानांतरित किया गया है। सुहास को अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लेना है। वे पैरा बैडमिंटन की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल जीत चुके हैं।

  • प्रयागराज के डीएम पद का चार्ज भी किसी नए आईएएस अफसर को न देकर प्रयागराज के ही विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भानु चंद्र गोस्वामी को सौंपा गया है।
  • सुहास एलवाई कुंभ मेला के समापन तक कमिश्नर प्रयागराज से संबद्ध रहकर उनके निर्देश पर कुंभ मेला के कामों को देखेंगे।
  • इस दौरान वे अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी भी कर सकेंगे।
  • कई अन्य अफसरों का तबादला उनके अनुरोध पर निरस्त करके पूर्व के स्थानों पर या किसी अन्य विभाग में तैनात किया गया है।
  • वरिष्ठ पीसीएस अफसरों में भी कई विभागों के विशेष सचिव तथा कई जिलों में एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं।
  • लखनऊ में रामदुलारे पाण्डेय को एडीएम सिविल सप्लाई बनाया गया है। सुनील कुमार द्वितीय को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया है।

Share this story