केजीएमयू में आशुतोष टंडन जी द्वारा 6 कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया .

केजीएमयू में आशुतोष टंडन जी द्वारा 6 कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया .

केजीएमयू में उद्घाटन

लखनऊ - ब्राउन हॉल केजीएमयू में आयोजित उद्धघाटन समारोह में मा० चिकित्सा शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा० आशुतोष टंडन जी द्वारा 6 कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया .

जिसमें क्वीन मेरी चिकित्सालय में 100 बेड की बढ़ोत्तरी का शिलान्यास, शताब्दी चिकित्सालय फेज 2 में सुपर स्पेशियलिटी पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में आई.सी.यू का शिलान्यास, सी.ट.वी.एस विभाग में अतिरिक्त एक तल के निर्माण का शिलान्यास, आर.ए.एल.सी परिसर में 36 नग टाइप 1 आवास (ब्लाक - बी) का लोकार्पण, फोरेंसिक विभाग के विस्तारीकरण के कार्य का शिलान्यास, मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास शामिल है।

इस कार्यक्रम में मा० कुलपति केजीएमयू प्रो० एम.एल.बी. भट्ट जी, प्रो० एस. एन शंखवार जी, प्रो० सूर्यकांत जी, प्रो० विनीता दास जी, प्रो० वी एस नारायण जी, प्रो० एस. के सिंह जी. प्रो० संदीप तिवारी जी, प्रो० वेद प्रकाश जी, उपस्थित रहे।कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी ने केजीएमयू की विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं सेवाओं के लिए कॉलेज प्रबंधन की सराहना की तथा आने वाले भविष्य की शुभकामना प्रेषित की।

Share this story