रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे गोंडा के युवा, इसे रोकना होगा

रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे गोंडा के युवा, इसे रोकना होगा

गोण्डा के औद्योगीकरण की सख्त आवश्यकता है

गोण्डा की उन्नति और स्वच्छ राजनीति उनके जीवन का संकल्प - ड़ॉ पुष्कर मिश्र


गोण्डा । डा़ 0 पुष्कर मिश्र द्वारा बलेश्वरगंज वजीरगंज में जनसभा को संबोधित करने से पूर्व पुलवामा में वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा ।
ड़ॉ पुष्कर मिश्र ने कहा कि गोण्डा की उन्नति और स्वच्छ राजनीति उनके जीवन का संकल्प है। गोण्डा जो देश के पिछड़े जिलों में शुमार है को वे उसे देश के सबसे समृद्ध जिलों में देखना चाहते हैं। गोण्डा के युवा लुधियाना, सूरत, दिल्ली, मुम्बई, आदि रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं। इस पलायन को रोकने के लिये गोण्डा के औद्योगीकरण की सख्त आवश्यकता है।
गोण्डा में भूमिहीन मजदूरों और छोटी जोत के किसनों की संख्या अधिक है। उन्हें रोजगार के अन्य साधन उपलब्ध कराने होंगे। कृषि आधारित उद्योगों को बढावा देना होगा।
ड़ॉ पुष्कर मिश्र ने कहा अन्त्योदय, राष्ट्रवाद, मत परिष्कार एवं जनतंत्र उनका वैचारिक अधिष्ठान है और उनका सम्पूर्ण जीवन इन्हीं संकल्पों के लिये समर्पित है।
ड़ॉ पुष्कर मिश्र ने बलेश्वरगंज, वजीरगंज, झिलाही, आदि में व्यापक जन सम्पर्क किया। जनमानस को सरकार की उपलब्धियां बताईं और अपने संकल्प दोहराये। जन मानस में ड़ा पुष्कर मिश्र को लेकर काफी उत्साह दिखा।

Share this story