PM Narendra Modi आज राजस्थान के टोंक में जनसभा को संबोधित करेंगे

PM Narendra Modi आज राजस्थान के टोंक में जनसभा को संबोधित करेंगे

भाजपा के प्रवक्‍ता ने कहा है कि PM की इस रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


Lok Sabha Elections 2019 :दक्षिण कोरिया की दो दिन की यात्रा से लौटे Prime Minister Narendra Modi आज राजस्थान के दौरे पर होंगे। आज प्रधानमंत्री टोंक जिले में भारतीय जनता पार्टी की 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित करेंगे।

भाजपा के प्रवक्‍ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री की इस रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री की यह जनसभा दोपहर 12 बजे टोंक के सआदत पवेलियन ग्राउंड पर आयोजित की गई है।

प्रधानमंत्री की रैली से पूर्व अधिकारियों ने भी इलाके की सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया है। राज्‍य के आला अधिकारी भी आज टोंक में मौजूद रहेंगे। इससे पहले सचिवालय में हुई बैठक में राज्‍य के मुख्‍य सचिव डीबी गुप्‍ता, डीजीपी कपिल गर्ग, डीजी(कानून एवं व्‍यवस्‍था) एमएल लतहर, एडीजी (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा और अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री की जनसभा टोंक के एक मैदान में आयोजित की जायेगी। जनसभा के लिये पार्टी स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी की 23 फरवरी को प्रस्तावित जयपुर और टोंक यात्रा की व्यापक तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को शासन सचिवालय स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल, बिजली, कानून व्यवस्था, आधारभूत सुविधाओं सहित तमाम व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यस्थित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अजमेर और टोंक के वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।


इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक राजस्थान कपिल गर्ग, पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एमएल लाठर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेंस) उमेश मिश्रा, संभागीय आयुक्त जयपुर केसी वर्मा, कलक्टर जयपुर जगरूप सिंह, जयपुर के पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव, निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग वीके माथुर, जयपुर एयरपोर्ट निदेशक जेएस बलहारा सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पर्यटन, आरटीडीसी, बीएसएनएल, सूचना एवं जनसम्पर्क आदि विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share this story