Shooting World Cup: अपूर्वी चंदेला ने Air Rifle event में जीता Gold Medal फाइनल में 252.9 अंक किया हासिल

Shooting World Cup: अपूर्वी चंदेला ने Air Rifle event में जीता Gold Medal फाइनल में 252.9 अंक किया हासिल

2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।


डेस्क-भारत की स्टार निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने नई दिल्ली में हो रहे Shooting World Cup में महिलाओं की 10 मीटर Air Rifle Event में Gold Medal जीता है। अपूर्वी ने शनिवार को फाइनल में 252.9 अंक हासिल किए जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

इसके साथ ही वह अंजलि भागवत के बाद महिलाओं की 10 मीटर Air Rifle में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी महिला निशानेबाज बन गई हैं।

  • उन्होंने इससे पहले 2015 में चैंगवोन में हुए ISSF World Cup में सिल्वर मेडल जीता था।
  • 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
  • 2018 के जर्काता एशियन गेम्स में उन्होंने रवि कुमार के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।



Lok Sabha Elections 2019 :PM Modi द्वारा विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान का है यह पहला दौरा

Share this story