पुलिस ने पकड़ी बारह किलो मार्फीन, दो तस्कर भी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी बारह किलो मार्फीन, दो तस्कर भी हुए गिरफ्तार


Barabanki-बाराबंकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से बारह किलो मॉर्फीन की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद मॉर्फीन की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब चालीस करोड़ रुपये बताई जा रही है।


बाराबंकी पुलिस के कब्जे में खड़े यह दो अपराधी बेहद शातिर किस्म के हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने इनके पास से फाइन मार्फीन की इतनी बड़ी खेप पकड़ी, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। इन दोनों आरोपियों के पास से लगभग बारह किलो मार्फीन की बड़ी खेप बरामद की गई है। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब चालीस करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने इन तस्करों को जैदपुर-सफदरगंज रोड पर जंगल पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। बाराबंकी पुलिस अब अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए इनसे जुड़े उन तस्करों की तलाश में जुट गई है, जिनके तार इनसे जुड़े हो सकते हैं।


पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उनका काम माल सप्लाई करना था। इसके बदले में उन्हें पैसे दिए जाते थे। आरोपी के मुताबिक वो लोग ये माल भी सप्लाई करने के लिए ही लाए थे।


वहीं इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नफीस और फुरकान नाम के आरोपियों के पास से लगभग बारह किलो मार्फीन की खेप बरामद की है। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब चालीस करोड़ रुपये आंकी जा रही है। एसपी के मुताबिक इन आरोपियों के खिलाफ लखनऊ में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह तस्कर लोगों को मार्फीन सप्लाई करते थे। यह मार्फीन दूसरे राज्यों में भी सप्लाई की जाती थी। पुलिस अब इनके पीछे से काम करने वाले इनके आकाओं की भी जांच कर रही है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।


रिपोर्टर ,सैफ मुख्तार

Share this story