Healthy Food: इम्युनिटी मजबूत बनाए Green Garlic, जानें क्या है इसके फायदे

Healthy Food: इम्युनिटी मजबूत बनाए Green Garlic, जानें क्या है इसके फायदे

Green Garlic खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ अपने औषधीय गुणों के कारण हेल्थ की रखवाली भी करता है|


डेस्क- सर्दी के मौसम में आने वाले Green Garlic यानी उसके पत्ते और कच्चे बल्ब भी खासा प्रचलन में रहते हैं। लहसुन जहां खाने में लगने वाले तड़के की जान है, वहीं थोड़ा कम तीखे स्वाद वाला ग्रीन लहसुन खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है।

खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ अपने औषधीय गुणों के कारण हेल्थ की रखवाली भी करता है। इसमें विटामिन-C और B, मैंगनीज, फॉस्फोरस, सेलेनियम, मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों के साथ कई एंटी ऑक्सिडेंट, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और माइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं।

इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

  • Green Garlicमें मौजूद सल्फ्यूरिक और ऑर्गेनिक एसिड युक्त एलिसिन कंपाउंड हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर करने के साथ-साथ कई बीमारियों से भी बचाव करता है।
  • किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव करने, सूजन, दर्र्द और बदलते मौसम में होने वाली एलर्जी को कम करने में सुरक्षागार्ड का काम करता है।
  • अगर आप सर्दी-जुकाम या किसी भी प्रकार के फंगल संक्रमण से जूझ रहे हैं, तो नियमित रूप से सलाद या खाने में ग्रीन लहसुन को शामिल करना फायदेमंद साबित होगा।

पाचन तंत्र रहे दुरुस्त

  • एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर ग्रीन लहसुन का नियमित सेवन पेट में किसी भी तरह की सूजन, जलन और दर्द को शांत करने में सहायक है।
  • इसमें मौजूद एंटी ऑक्सिडेंट तत्व पेट में बैक्टीरियल बैलेंस को बनाए रखते हैं, जो पेट की गड़बड़ियों को दूर कर पाचन तंत्र को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं।

आयरन के अवशोषण में मददगार

  • एनीमिया या रेड ब्लड सेल्स की कमी वाले व्यक्तियों के लिए नियमित दिनचर्या में ग्रीन लहसुन का सेवन फायदेमंद है।
  • इसकी सहायता से बढ़ने वाला एक तरह का प्रोटीन फेरोपोर्टिन ब्लड सेल्स में आयरन के अवशोषण और रिलीज या चयापचय में मदद करता है।
  • शरीर में आयरन के स्तर में बढ़ोतरी होने से ब्लड काउंट में सुधार होता है।

जोड़ों के दर्द में दे आराम

  • विटामिन-C मिनरल्स और एंटी ऑक्सिडेंट तत्वों से भरपूर लहसुन के नियमित सेवन से BODY के सभी ऑर्गन्स में रक्तसंचार बेहतर होता है।
  • बॉडी में ज्यादा वायु या गैस बनने से रक्तसंचार कम होता है, हाथ-पैरों में दर्द रहता है।
  • लहसुन में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सिडेंट तत्व शरीर से वायु दोष के निवारण में मदद करते हैं, जिससेे सभी ऑर्गन्स में रक्तसंचार बेहतर होता है।
  • हाथ-पैरों में दर्द और सूजन कम हो जाती है।

दिल

  • ग्रीन लहसुन में मौजूद पॉली सल्फाइड कंपाउंड हृदय की धमनियां खोलने और खून के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे हृदय कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित रहता हैं।
  • इसमें मौजूद मैग्नीशियम, फॉस्फोरस जैसे खनिज बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) के स्तर को बढ़ातेे हैं, वहीं एलिसिन सल्फर कंपाउंड बैड कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) के स्तर को कम करने में मदद करता है।
  • ग्रीन लहसुन के नियमित सेवन से बीपी को भी नियंत्रित रखना आसान हो जाता है, जो हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक की एक बड़ी वजह है।

Recipe:Panee Pocket रेसिपी

Share this story