IndiavsAustraliaT20I:Australia के खिलाफ पहले T20 मैच आज Rohit Sharma बना सकते रिकॉर्ड

IndiavsAustraliaT20I:Australia के खिलाफ पहले T20 मैच आज Rohit Sharma बना सकते रिकॉर्ड

IndiavsAustraliaT20I: Rohit Sharma T-20 अंतरराष्ट्रीय Cricket में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे|

डेस्क-विश्व कप में अपने संतुलन की तलाश में लगी भारतीय Cricket टीम रविवार से Australia के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में अपने को दबे को कायम रखना चाहती हैं England में 30 जून से शुरू होने वाले ICC क्रिकेट विश्व कप से पहले India की यह आखिरी सीरीज है|

जिसमें उसे दो टी-20 और पांच वनडे Match खेलने हैं। कंगारू टीम के खिलाफ पहले मैच में 2 छक्के लगाते ही India उपकप्तान Rohit SharmaT-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं |

भारत ने पिछले महीने हीVirat Kohli की कप्तानी में Australia में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है। भारतीय कोच रवि शास्त्री अब विश्व कप से पहले टीम में कुछ स्थानों को पक्का करना चाहेंगे। रिषभ पंत और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे। पंत ने जहां, वनडे में दिनेश कार्तिक का स्थान लिया है तो वहीं शंकर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की है। चोटिल हार्दिक पांड्या के टीम से बाहर होने से शंकर के पास खुद को साबित करने का मौका है। कार्तिक को अभी भी T-20 टीम में शामिल किया गया है और यह उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से टीम में वापस लौट आए हैं। बुमराह T-20 में 50 विकेट पूरा करने से मात्र दो विकेट दूर हैं।

भारतीय कप्तान Virat Kohli अपने पिछले साल के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहते हैं। उन्होंने पिछले तीन मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 2735 रन बनाए थे। Virat Kohli का Australia के खिलाफ 13 T-20 मैचों में 61 का औसत रहा है|

भारत से शुरू, भारत पर खत्म : दूसरी तरफ आरोन फिंच की कप्तानी वाली Australia टीम ने तीन महीने पहले भारत के खिलाफ T-20 सीरीज के बाद से कोई T-20 मैच नहीं खेला है। हालांकि उसके खिलाड़ी बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलकर खुद को तरोतराजा रखे हुए हैं। टीम में फिंच सहित छह ऐसे खिलाड़ी हैं जो बीबीएल में खेले थे। डार्सी शॉर्ट बीबीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

Team:

India

Virat Kohli (कप्तान)

Rohit Sharma(रोहित शर्मा)

लोकेश राहुल

शिखर धवन

रिषभ पंत

दिनेश कार्तिक

महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर)

रवींद्र जडेजा

विजय शंकर

युजवेंद्रा सिंह चहल

जसप्रीत बुमराह

उमेश यादव

सिद्धार्थ कौल

मयंक मारकंडे।

Share this story