जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रहे तीन दिवसीय एमिनेंस टेक फेस्ट 2019 का समापन-

जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रहे तीन दिवसीय एमिनेंस टेक फेस्ट 2019 का समापन-

बाराबंकी:- जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रहे तीन दिवसीय एमिनेंस टेक फेस्ट का समापन मुख्य अतिथि अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश (एकेटीयू) की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर नेहा श्रीवास्तव ने किया।
उन्होंने कहा कि ये टेक फेस्ट बच्चों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा जो कि इन्हें एक नई दिशा की ओर चलने के लिए प्रेरित करेगा और कहा कि ऐसे अवसर जब भी हमे मिले तो उसमें हमे हिस्सा लेना चाहिए और अच्छा से अच्छा करने की कोशिस चाहिए।
कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद नेहा श्रीवास्तव ने संस्था में लगे कम्यूनिटी रेडियो का भी जायजा लिया और कहा कि यह संस्था का बहुत ही सराहनीय कार्य है और इससे यहां के आस पास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा और इससे युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि किसी को भी अपने लक्छ से भटकना नही चाहिए अगर आपको कही भी नाकामयाबी मिली हो तो उससे हताश नही होना चाहिए और अपने लक्छ को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
तीन दिवसीय टेक फेस्ट में तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किए गया जिसमें ट्रीजर हंट, साइंस एग्जीबिशन, ऑनलाइन फोटोग्राफी, एक्सटेंपर (अंग्रेजी), डिबेट, एनएफएस (मोस्ट वांटेड),
पब जी आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) सय्यद अहमद अली ने जीते हुए बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा कि सभी बच्चों ने काफी अच्छा काम किया है हम आगे भी ऐसे कार्यक्रम करवाते रहेंगे, आशा करता हु की आप सभी आगे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहेंगे।
टेकफेस्ट 2019 के संयोजक अंकुर श्रीवास्तव ने सभी कार्यक्रमों का बखूबी संचालन किया और सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि हमने हर साल की तरह इस साल भी ये फेस्ट करवाया है हर साल की तरह इस साल भी लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा है और बच्चों के साथ साथ अध्यापकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है और इस बार खाने पीने के विभिन्न तरह के स्टॉल भी अधिक लगाए गए हैं जिससे यहां आये हुए लोगो को कुछ स्पेशल खाने को मील।
जेआईटी टेक फेस्ट 2019 में इंजीनियरिंग के बच्चों ने अपने अपने मॉडल पेश किए जिनमे तरह तरह के मॉडल पेश किए गए जिनकी सभी ने तारीफ की और कहा कि सभी ने बहुत अच्छे अच्छे मॉडल पेश किए।
ट्रीजर हंट प्रतियोगिता में दानिया अशरफ प्रथम रहीं, साइंस एग्जीबिशन, ऑनलाइन फोटोग्राफी, एक्सटेंपर (अंग्रेजी), पोस्टर मेकिंग (स्कूल/कॉलेज), डिबेट, एनएफएस मोस्ट वांटेड, पब जी में क्रमशः मोहम्मद तालिब वारसी, मोहम्मद मुश्ताक़, नौशीन बानो /आक्रोनियो, ज़िया अंसारी, सलमान अशरफ, अरीब फरहान प्रथम रहे।
शिक्षा विभग्ग की हेड डॉ फरहत आयशा ने अये हए सभी अतिथियों और छात्रों को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर प्रिंसिपल पॉलीटेक्निक डॉ 0 ए के मिश्रा, प्रिंसिपल इंजीनियरिंग डॉ0 ए एस गाज़ी, बी टेक एचओडी डॉ अमित पाठक, कार्यक्रम संयोजक अंकुर कुमार, अस्सिटेंट डायरेक्टर (मीडिया) ज़ुबैर खान, पीआरओ अर्शी अहमद, एमबीए एचओडी डॉ अमित चतुर्वेदी, प्रशाशनिक अधिकारी खुशनूद निज़ामी सहित सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Share this story