5 कैमरे वाला Smartphone Nokia 9 PureView हुआ लॉन्च

5 कैमरे वाला Smartphone Nokia 9 PureView हुआ लॉन्च

Nokia 9 PureView में सेल्फी के लिए इस Smartphone में 20 मेगापिक्सल का फ्रंटकैमरा है।


बिज़नसडेस्क--स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC2019) में Nokia के Smartphone बनाने और बेचने वाली कंपनी HMD Global ने पांच कैमरे वाला दुनिया का पहला Smartphone Nokia 9 PureView लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के पीछे 5 कैमरे हैं।

तीन मोनोक्रोम और दो आरजीबी लेंस रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं, सभी कैमरे एफ/ 1.82 अपर्चर वाले हैं। फोन की अन्य अहम खासियतों में 5.99 इंच 2K स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम शामिल हैं। इस फोन की कीमत 699 डॉलर (तकरीबन 50,000 रुपये) है। इस स्मार्टफोन की सेल मार्च में शुरू होगी।

Nokia 9 PureView के पीछे लगे हैं 12 मेगापिक्सल के 5 कैमरे

  • Nokia 9 PureView के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 5 कैमरे दिए गए हैं।
  • इन पांच कैमरों में से 2 फुल कलर हैं। वहीं, 3 कैमरे मोनोक्रोम हैं, जो कि ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी को बेहतर बनाएंगे।
  • सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंटकैमरा है।

Nokia 9 PureView स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ (1440x2960 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है।
  • इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
  • Nokia 9 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। बैटरी 3,320 एमएएच की है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
  • इसके अलावा कंपनी ने वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
  • Nokia 9 PureView आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। Nokia 9 PureView आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा।
  • इसमें नेक्स्ट जेनरेशन प्रो कैमरा यूज़र इंटरफेस|

जानें भगवान शिव के शरीर पर भस्म लगाने का क्या है रहस्य

Share this story