शहीदों सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है National War Memorial, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

शहीदों सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है National War Memorial, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

National War Memorial का उद्घाटन पिछले साल 15 अगस्त 2018 को ही होना था लेकिन तय समय पर काम पूरा न होने की वजह से इसे टाल दिया गया था


डेस्क-National War Memorial इंडिया गेट के पास 40 एकड़ में बने इस युद्ध स्मारक की लागत 176 करोड़ रुपए है। जिसकी 16 दीवारों पर 25942 योद्धाओं का जिक्र किया गया है।


खाकी वर्दी पहने जवान अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ इसलिए कुर्बान कर देते हैं जिससे देश के बाकी लोग सुकून की नींद सो सकें। कह सकते हैं किसी भी देश के जवान उसका आधार स्तंभ होते हैं। इनके बिना बेखौफ जिंदगी की कल्पना नामुमकिन है। आजादी के पहले और बाद में हुई कई लड़ाईयों में हमारे सैनिकों ने अपना खून बहाया है जिनमें हर एक नाम से शायद ही हर कोई वाकिफ होगा। तो इन्हीं सैनिकों के समर्पण और वीरता की कहानी को बताने के लिए इंडिया में नेशनल वॉर म्यूजियम बनाया गया है। जानेंगे इसके बारे में।

कहां बनाया गया है National War Memorial

आखिरकार शहीदों के लिए प्रस्तावित नेशनल वॉर मेमोरियल लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में बनकर तैयार हो गया है। 176 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल वाकई बहुत अद्भुत है।


कब से हुई थी बनने की शुरुआत

लंबे समय से राजनीतिक और प्रशासकीय उदासीनता का शिकार होते आए वॉर मेमोरियल बनाने का प्रस्ताव करीब 60 साल पहले ही दिया गया था। वॉर मेमोरियल का उद्घाटन पिछले साल 15 अगस्त 2018 को ही होना था लेकिन तय समय पर काम पूरा न होने की वजह से इसे टाल दिया गया था। लेकिन अब 25 फरवरी 2019 को इसका उद्धघाटन किया जा रहा है।


शहीदों सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक आजादी के बाद से कई लड़ाईयों में शहीद होने वाले 22600 से अधिक सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है। केंद्र की सरकार ने अक्टूबर 2015 में इसके लिए यह धनराशि स्वीकृत कर दी थी।

जानें भगवान शिव के शरीर पर भस्म लगाने का क्या है रहस्य


Share this story