Hairtips:अगर आप भी बालों के Dandruff हैं परेशान तो अपनाये ये Tips

Hairtips:अगर आप भी बालों के Dandruff हैं परेशान तो अपनाये ये Tips

Hairtips :नीम बालो से Dandruff के साथ फंगल इंफेक्शन को भी दूर करता है।


डेस्क- बालों का सही समय पर देखभाल नहीं करने पर बालों में कई तरह की समस्‍याएं हो सकती हैं। अक्सर बालो मे डैंड्रफ या रूसी हो जाती है। डैंड्रफ सिर की त्‍वचा में स्थित मृत कोशिकाओं के कारण पैदा होती है। डैंड्रफ होने से बाल गिरने लगते हैं और सिर में खुजली चलती है।

बालों की प्रॉब्लम दूर करने के लिए अपनाये ये Tips

अंडा व नींबू का रस

  • अंडा बालों की कई समस्याओं को दूर करता है।
  • अंडा डैंड्रफ, हेयर फॉल आदि समस्याओं को दूर करता है। अंडा बालों को मजबूती प्रदान करता है।
  • दो अंडा को एक नींबू के रस में डालकर मिक्स करें।
  • अब इन्हें बालों में लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों मे शैंपू मदद से साफ करें।

ऐलोवेरा

  • ऐलोवेरा गुणों का खजाना होता है।ऐलोवेरा का इस्तेमाल आपके बालों को भी सुंदर, मजबूत और डैंड्रफ फ्री कर सकता है, ऐलोवेरा जेल को बालों की जड़ों में लगा कर रखे 20 मिनट बाद बालो को धो ले ऐसा करने से खुजली की समस्या दूर हो जाती है।

Recipetips: Chocolate Peanut Trifle Recipe

Share this story