युवक ने व्हाट्सएप पर लगाई आपत्तिजनक डीपी, राष्ट्रध्वज का भी किया अपमान, पुलिस ने भेजा जेल

युवक ने व्हाट्सएप पर लगाई आपत्तिजनक डीपी, राष्ट्रध्वज का भी किया अपमान, पुलिस ने भेजा जेल

बाराबंकी -उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर देश विरोधी सामग्री शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाराबंकी में देवा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव के पास से मोनिस खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया। युवक पर आरोप है कि उसने व्हाट्सएप पर देश विरोधी नारे वाली आपत्तिजनक डीपी लगाकर उसे मैसेज शेयर किया था। जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल करने के बाद शिकायत सही पाई और आरोपी को गिराफ्तार करके जेल भेज दिया है।


बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस. गौतम ने बताया कि ग्राम अजय प्रताप नाम के शख्स ने थाने पर सूचना दी कि ग्राम बुढ़नपुर निवासी मोनिस खान ने अपने व्हाट्सएप से उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जो कथित रूप से राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने तथा देश विरोधी नारे वाला था। जिसके बाद अभियुक्त मोनि byस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया गया है।

रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story