Surgicalstrike2 विदेश सचिव ने बताया किस तरह पाकिस्तान के Terror Camp को तबाह

Surgicalstrike2 विदेश सचिव ने बताया किस तरह पाकिस्तान के Terror Camp को तबाह

#Surgicalstrike2अब तक सेना की सबसे बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली - भारतीय वायुसेना ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जैसे मोहम्मद द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में जो भी टेरर कैंप चलाए जा रहे थे उस पर एक हमला करते हुए बड़ी कार्रवाई की है।


विदेश सचिव द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि यह हमला जैसे मोहम्मद के टाइम पर किया गया है और कहीं भी सिविलियन पर नहीं कोई भी हमला किया गया है और यह जो भी कार्रवाई की गई है उसमें जो भी इंटेलिजेंसर इनपुट मिला था उसके आधार पर यह कार्रवाई की गई थी।


जिसमें बताया गया कि जैसे मोहम्मद में जिस तरीके से पुलवामा में फिदायीन हमला किया था और भी फिदायीन हमले की तैयारी जैसे मोहम्मद की थी इसलिए इस कार्यवाही को अंजाम देना बेहद जरूरी था आतंकी अड्डों की खुफिया जानकारी भारत को मिली थी और बालाकोट में जैस ए मोहम्मद के सबसे बड़े ठिकाने थे जहां पर एयरस्ट्राइक करके यह कार्रवाई की गई है ।

पाकिस्तान को इससे पहले कई मौकों पर उनके क्षेत्र में आतंकी टेंपो के बारे में सूचना दी गई लेकिन उस पर उन्होंने कोई भी कार्रवाई नहीं की इस भारतीय वायु सेना के हमले में कितना पाकिस्तान में चल रहे आतंकी कैंप में नुकसान हुआ है इस बारे में अभी कोई भी सूचना नहीं मिल पाई है लेकिन इस हमले में 12 मिराज फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया गया और बाला कोर्ट में चल रहे बालाकोट चकोर मुजफ्फराबाद कार्रवाई की गई ।


पुलवामा अटैक के बाद में जैसे मोहम्मद ने अपना ठिकाना बालाकोट में बना लिया था जिसके इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद में भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई की है सबसे बड़ा टेरर कैंप बालाकोट से 40 किलोमीटर दूर मुजफ्फराबाद में भी चल रहा था।

Share this story