Bollywoodnews: Lata Mangeshkar भारतीय सेना को 1 करोड़ रुपए की देंगी सहायता

Bollywoodnews: Lata Mangeshkar भारतीय सेना को 1 करोड़ रुपए की देंगी सहायता


Bollywoodnews:14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में था। आम इंसान हो या बॉलीवुड सेलेब्स सभी जवानों और उनके परिवार वालों की मदद के लिए सामने आए और अब भारत की स्वर कोकिला Lata Mangeshkar ने भी जवानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल, महाराष्ट्र टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर ने कहा कि वो 24 अप्रैल को पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के मौके पर आर्मी के जवानों के लिए 1 करोड़ रूपए दान करेंगी।

लता मंगेशकर ने ये भी कहा, 'बॉलीवुड से तमाम लोग हमेशा ही शहीद जवानों की मदद के लिए आगे आते हैं।'

Lata Mangeshkar ने सेना के सम्मान में कहे ये शब्द...

Indian AirForce ने LOC पार कर बड़ी कार्रवाई की है। मिराज-2000 के 12 विमानों ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराए। इससे वहां मौजूद सभी आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए। यह हमला मंगलवार सुबह 3:30 पर किया गया। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायुसेना के सूत्रों के हवाले से दी है।

पीटीआई को बताया कि भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

भारतीय सेना की इस बड़ी कार्रवाई पर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, जय हिंद...जय हिंद की सेना

मैं हमारे शहीद वीर जवानों को कोटी कोटी प्रणाम करती हूँ। https://t.co/waIKzkv9MH

— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 16, 2019

By embedding Twitter content in your website or app, you are agreeing to the Twitter Developer Agreement and Developer Policy.

Preview

Lata Mangeshkar @mangeshkarlata

मैं हमारे शहीद वीर जवानों को कोटी कोटी प्रणाम करती हूँ। https://youtu.be/t87XNx2OfvM


Share this story