यहाँ अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका , पूर्व मन्त्री हुए शिवपाल के साथ

यहाँ अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका , पूर्व मन्त्री हुए शिवपाल के साथ


बाराबंकी-समाजवादी पार्टी के प्रमुख मायावती से चुनावी गठबन्धन करके भाजपा को रोकने का दम्भ भर रहे है मगर उनकी अपनी ही पार्टी में लगातार टूट होती जा रही है । इसी क्रम आज समाजवादी पार्टी का सबसे मजबूत गढ़ माना जाने वाला बाराबंकी जनपद में भी अखिलेश यादव को जोरदार झटका लगा है ।

बाराबंकी सदर से तीन बार के विधायक और पूर्व दर्जा प्राप्त मन्त्री और मुलायम सिंह यादव के बगलगीर रहे कद्दावर नेता छोटेलाल यादव ने अपनी उपेक्षा से निराश होकर अखिलेश यादव का साथ छोड़कर उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ हो लिए । इस दौरान छोटेलाल यादव ने अखिलेश यादव पर वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया और साथ ही साथ जिले में समाजवादी पार्टी की कमान सम्हाल रहे नेताओं में भी गुटों में बंटकर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया ।


तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह नेता मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में समाजवादी पार्टी का बड़ा चेहरा हुआ करता था । इस नेता ने समाजवादी पार्टी के संघर्षकाल में मुलायम सिंह के साथ रह कर जिले की सदर सीट से तीन बार विधायक रहकर समाजवाद की आवाज को बुलन्द किया । मुलायम ने अपने मुख्यमंत्रित्व के दौरान इस वरिष्ठ नेता को मन्त्री पद के दर्जे से भी नवाजा मगर मुलायम काल खत्म होते और अखिलेश काल शुरू होते ही यह नेता नेपथ्य में चला गया । 2012 और 2017 के चुनाव में हुई अपनी उपेक्षा के कारण आज इस नेता ने निराश होकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को तिलांजलि देकर शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का साथ पकड़ लिया ।

इस दौरान छोटेलाल यादव ने कहा कि वह नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्षों के साथी है और मुलायम सिंह यादव ने हमेशा उनका सम्मान किया मगर जबसे अखिलेश यादव के हाथों में कमान आयी है तबसे वह वरिष्ठ लोगों को किनारे लगाने का काम कर रहे है और जनाधार विहीन लड़को को नेता समझने लगे है । छोटे लाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने जब अपने पिता मुलायम सिंह यादव का सम्मान नही किया तो हम जैसे लोगों कार्यकर्ताओं का सम्मान कैसे करेंगे ।

छोटे लाल यादव ने कहा कि जिले की समाजवादी पार्टी गुटों में बंटकर कमजोर हो गयी है । एक गुट बेनी प्रसाद का है , दूसरा गुट अरविन्द सिंह गोप का है , तीसरा विधायक सुरेश यादव का है और चौथा गुट नए नवेले एमएलसी बने लड़के राजू यादव का है । अखिलेश यादव अब लड़को से राजनीति कराना चाहते है । वरिष्ठतम नेता बेनी प्रसाद वर्मा पर धोखे की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा धोखा देने की राजनीति करते है । काँग्रेस से गठबन्धन के सवाल पर छोटेलाल यादव ने कहा कि काँग्रेस खुद उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्पर्क में है और अगर सम्मानजनक समझौता हुआ तो आगामी चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेकेंगे । जनता अब भ्रष्टाचार मुक्त और गुण्डाराज मुक्त सरकार चाहती है । शिवपाल की पार्टी के मैदान पर आने से समाजवादी पार्टी का नुकसान होने के सवाल पर छोटेलाल यादव ने कहा कि अब किसका नुकसान होगा यह सोंचने का समय नही है अब हम मजबूती से आगे बढ़ेंगे ।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया ) के प्रदेश प्रवक्ता अजय तिवारी ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करना उनका और उनको पार्टी का एकमात्र मकसद है । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को संगठन का और कार्यकर्ताओं का भौगोलिक ज्ञान है इसी कारण उन्हें प्रदेश में बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है । जनपद में हमारी पार्टी छोटेलाल यादव के नेतृत्व में पूरी दमदारी के साथ चुनाव के रण में उतरेगी ।


रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story