BeautyTips:कील-मुंहासों की समस्या को दूर करने के लिए अपनाये ये टिप्स

BeautyTips:कील-मुंहासों की समस्या को दूर करने के लिए अपनाये ये टिप्स

अगर आपकी स्किन रफ है तो चंदन पाउडर में बादाम और नारियल तेल मिक्स करके लगाएं।


BeautyTips:रोजाना चंदन पाउडर और गुलाबजल या दूध को मिक्स करके लगाने से झाइयों की समस्या दूर रहती है।
पुराने समय से ही चंदन का इस्तेमाल पूजा से लेकर अन्य कामों के लिए किया जाता है। साथ ही प्राकृतिक औषधीय गुणों से भरपूर चंदन का इस्तेमाल कील,मुंहासों, टैन स्किन से लेकर एजिंग की समस्या को दूर करता है|


कील-मुंहासों को भगाता है दूर


1/2 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच चंदन पाउडर को मिलाकर चेहरे पर लगाने से कील-मुंहासों की समस्या दूर हो जाती है।


स्किन को रखता है सॉफ्ट

अगर आपकी स्किन रफ है तो चंदन पाउडर में बादाम और नारियल तेल मिक्स करके लगाएं। 15 मिनट इस पैक को लगाने के बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। इसका इस्तेमाल त्वचा को मुलायम बनाएगा।


झाइयों को करता है दूर

रोजाना चंदन पाउडर और गुलाबजल या दूध को मिक्स करके लगाने से झाइयों की समस्या दूर रहती है।


त्वचा की रंगत में लाए निखार

1 चम्‍मच चंदन और बादाम पाउडर में दूध मिक्स करें। इसे 10 मिनट लगाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। त्वचा में निखार लाने के लिए रोज इस पेस्ट को लगाएं। आपको कुछ समय में ही फर्क दिखाई देने लगेगा।


डार्क स्‍पॉट और डार्क सर्कल

2 चम्‍मच चंदन पाउडर और गुलाबजल को मिक्स करके इफेक्टिड एरिया पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। ऐसा रेगुलर करने से डार्क सर्कल और स्‍पॉट गायब हो जाएंगे।

Share this story