प्रधानमंत्री ने कहा अब भारत अपने वीर जवानो के बलिदान पर चुप नहीं बैठता, चुन-चुन कर हिसाब लेता है

प्रधानमंत्री ने कहा अब भारत अपने वीर जवानो के बलिदान पर चुप नहीं बैठता, चुन-चुन कर हिसाब लेता है

डेस्क -पीएम मोदी पटना में विशाल संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए। कहा की पराक्रमी भारत के लिए - भारत माता की जय
विजयी भारत के लिए - भारत माता की जय
वीर जवानों के लिए - भारत माता की जय..

pm ने ये कहा की पटना के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से आप सभी के साथ कुछ पल साझा करने का सौभाग्य आज मुझे और मेरे सारे साथियों को फिर से मिला है l

एनडीए की सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित हो. आपका प्रधानसेवक होने के नाते मुझे कईं बार बिहार आने का मौका मिला है। मुझे ये देखकर खुशी होती है कि नितीश बाबू जैसे कर्मठ, शालीन और गरीबों की चिंता करने वाले व्यक्तित्व ने कैसे बिहार को उस पुराने दौर से बहार निकालकर एक नई दिशा दी.

प्रधानमंत्री ने कहा यहां गांव और शहरों की सड़कों को, यहां के नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण हुआ है।

जो पुराने पुल हैं उनको सुधारा जा रहा है, नए फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जा रहा है।

रेलवे की पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, उनका बिजलीकरण हो रहा है.

हमारी सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि
बच्चों को पढ़ाई
युवा को कमाई,
बुजुर्गों को दवाई,
किसान को सिंचाई
और जन-जन की सुनवाई, सुनिश्चित हो !

अब नया हिंदुस्तान नई रीति और नई नीति के साथ आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा अब भारत अपने वीर जवानो के बलिदान पर चुप नहीं बैठता, चुन-चुन कर हिसाब लेता है

Share this story