PM मोदी आज गुजरात मे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की करेंगे शुरुआत

PM मोदी आज गुजरात मे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की करेंगे शुरुआत

डेस्क -दिहाड़ी व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को हर माह पेंशन देने की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को गुजरात के मेहसाणा से करेंगे। इस योजना को देश के हर जिले में एक साथ शुरू किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना में वैसे तो 15 फरवरी को ही पंजीकरण शुरू हो गया है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे।


इस कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही सभी राज्यों में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई), कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए दूरदर्शन से लाइव फीड लिया जाएगा।

ये होंगे इस योजना के लाभार्थी

फेरी लगा कर सामान बेचने वाले, रिक्शा-ठेला चलाने वाले, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, घरों में काम करने वाली जैसे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 60 साल के बाद 3000 रुपये की मासिक पेंशन देने की योजना है। इस योजना की घोषणा बजट में की गई थी। वित्त मंत्रालय ने इसके लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

Share this story