सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लगा रहे शिक्षक, क्या ऐसे ही पढ़ेगा इंडिया

सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लगा रहे शिक्षक, क्या ऐसे ही पढ़ेगा इंडिया

पीलीभीत-पीलीभीत में सर्व शिक्षा अभियान को दर किनार कर शिक्षक स्कूलों में मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक तरफ योगी सरकार सर्व शिक्षा अभियान को लेकर अपने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान चला रहे हैं । वहीं पीलीभीत के देशनगर स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षक मनमानी कर स्कूल के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं । देखिए स्कूल पर लटकते हुए ताले को, स्कूल का समय भले ही अभी ना हुआ हो, पर शिक्षक ताला जड़कर फरार है। योगी सरकार का सख्त आदेश है कि समय सारिणी एवं नियमावली के आधार स्कूल को संचालित कराए लेकिन स्कूल समय से पहले ही शिक्षक बन्द करके चले जाते हैं । आखिर कब योगी सरकार के बेलगाम अधिकारी इन मनमानी कर रहे शिक्षकों पर शिकंजा कस पाएंगे, आखिर कब रुकेगा शिक्षा के नाम पर मासूमों के भविष्य खिलवाड़ का यह खेल।


वैसे तो अफसर हमेशा कार्रवाई की बात करते नजर आते है,पर कार्रवाई के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। जिसे देख अक्सर इन शिक्षकों का हौसला बुलंद हो जाता है।

सौरभ दीक्षित

Share this story