झूठ बोलती हैं सांसद कहा जनता ने

झूठ बोलती हैं सांसद कहा जनता ने

मिश्रिख की जनता ने लगाए मौजूदा सांसद पर झूठे वादे करने का आरोप
मिश्रिख क्षेत्र का नही हुआ समुचित विकास

सीतापुर जिले में सीतापुर संसदीय सीट के अलावा मिश्रिख (सुरक्षित) भी दूसरी संसदीय सीट है. मिश्रिख का अपना एक प्राचीन इतिहास है. हिन्दू मन्यताओ के मुताबिक यह वो पवित्र स्थान है जहाँ पर मह्रिषी दधीचि ने अपने प्राणो का त्याग करके देवताओ के राजा इंद्र को आदेश दिया था की उनकी अस्थियो का हथियार ( व्रज ) बनाकर असुरो का विनाश किया जाये.

इसके अलावा इसी क्षेत्र में नैमिषशरायण नाम का वो तीर्थ स्थल भी स्थापित है जिसके बारे में बताया जाता है की इस स्थान के दर्शन किये बैगैर सारे तीर्थो के दर्शन अधूरे है. यही वजह है कि हर लाखो श्रद्लु इस तीर्थ स्थान पर चौरासी कोसी परिक्रमा के लिए आते है. लेकिन उन्हें सुविधायो के नाम पर कुछ हासिल नहीं होता है. इसी पवित्र क्षेत्र के विकास के लिए एक बार फिर से लोकसभा चुनावो कि तैयारिया शुरू हो चुकी है.

यहाँ कि जनता बहुत ही भावुक है, तभी इसने सबसे जयादा कांग्रेस पर भरोसा करके उसके उम्मीदवारो को 7 बार संसद तक पहुचाया है. एक बार सपा और तीन बार बीएसपी को भी देखा साथ ही दो बार बीजेपी को मौका भी दिया ।
इतना मौका देने के बावजूद भी किसी भी तीर्थ का कोई विकास नहीं हुआ. लोगो का आरोप है कि मंदिरो से लेकर सड़को तक, शिक्षा से लेकर बिजली तक का कोई विकास नहीं हुआ. किसानो कि समस्याये भी लगातार बनी रहती है. नेताओ ने वादे किये लेकिन उनको कभी निभाया नहीं. इस बार जनता ने सोच लिया है कि नेताओ के झूठे वादो के झांसो में नहीं आयेंगे और बदलाव का रास्ता अपनाएंगे. जैसा दिल्ली जी जनता ने बदलाव ला कर दिखाया है. क्योंकि जनता अब जातिगत राजनीत से ऊबी चुकी है.

लोक लुभावने वादो व नेताओ कि बड़ी - बड़ी बातो से परेशान हो चुकी जनता अब उसी व्यकित व पार्टी को जितना चाहती है जो उनकी मुश्किलो को समझे व उन्हें दूर करने कि कोशिश करे. सभी वर्ग के लोग चाहे वो महिला हो या पुरुष सभी बस यही चाहते है की इस बार जनता कि सेवा करने वाले व्यकित को ही संसद भवन तक भेजा जायेगा जो उनकी बातो को संसद में पेश कर सके ।
रिपोर्ट सुमित बाजपेई

Share this story