Lok sabha Election 2019: महाराष्ट्र के लोकसभा क्षेत्र माढा से चुनाव लड़ने से पीछे हटे शरद पवार

Lok sabha Election 2019: महाराष्ट्र के लोकसभा क्षेत्र माढा से चुनाव लड़ने से पीछे हटे शरद पवार

महाराष्ट्र के लोकसभा क्षेत्र माढा से चुनाव लड़ने का मन बना रहे मराठा छत्रप शरद पवार ने अपने पांव पीछे खींच लिए हैं।


Lok sabha Election 2019: शरद पवार ने यह घोषणा की कि पार्टी की तरफ से उन पर माढा से चुनाव लड़ने का दबाव डाला जा रहा है। लेकिन एक परिवार से अधिक लोगों को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।


महाराष्ट्र के लोकसभा क्षेत्र माढा से चुनाव लड़ने का मन बना रहे मराठा छत्रप शरद पवार ने अपने पांव पीछे खींच लिए हैं। उनका कहना है कि वह इस सीट से युवा पीढ़ी को मौका देना चाहते हैं। शरद पवार ने साेमवार को पुणे में यह घोषणा की कि पार्टी की तरफ से उन पर माढा से चुनाव लड़ने का दबाव डाला जा रहा है। लेकिन पारिवारिक बातचीत में यह निर्णय लिया गया कि एक परिवार से अधिक लोगों को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इसलिए मैंने माढा से चुनाव न लड़ने का फैसला किया है।

बता दें कि पवार परिवार की पारंपरिक बारामती सीट से उनकी पुत्री सुप्रिया सुले सांसद हैं। जबकि पुणे जनपद की एक सीट मावल से पवार के भतीजे अजीत पवार के पुत्र पार्थ को लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने की भूमिका तैयार हो चुकी है। यदि पवार माढा से लड़ते तो एक-दूसरे से सटे तीन लोकसभा क्षेत्र एक ही परिवार की रियासत नजर आने लगते। विरोधी दल इसे पारिवारिक राजनीति के दुष्प्रचार का हथियार बना सकते थे। इसलिए पवार ने माढा में अपने कदम पीछे खींच लिए।

Share this story