एडीएम ने की चुनाव की बैठक

एडीएम ने की चुनाव की बैठक

एडीएम ने पढ़ाया राजनैतिक दलों को आचार सहिंता का पाठ

रिपोर्ट- वैभव त्रिपाठी

बलरामपुर। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद इसकी सूचना राजनैतिक दलों को देने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अपर जिलाधिकारी ने बैठक की।

उन्होने बताया कि श्रावस्ती लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान छठवें चरण 12 मई को संपन्न होगा। 10 मार्च से जनपद में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है, आदर्श आचार सहिंता से संबन्धित बुकलेट राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया गया जिसका पालन किया जाना राजनैतिक दल सुनिश्चित करेंगें।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि व्यय लेखा समिति जिसके अध्यक्ष वरिष्ठ कोषाधिकारी को बनाया गया है, द्वारा प्रचलित दरों के आधार पर विभिन्न मदों में खर्च का दर तय किया गया है। निर्धारित दर के आधार पर प्रत्याशियों द्वारा खर्च का आकलन किया जायेगा। लोकसभा निर्वाचन में तय खर्च सीमा से अधिक की राशि पर खर्च नहीं होने दिया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सामान्य निर्वाचन का संपूर्ण कार्यक्रम का विवरण देते हुये बताया कि श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 16 अप्रैल, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 23 अप्रैल, नाम निर्देशन की जांच 24 अप्रैल, नाम वापसी की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल, मतदान 12 मई, व मतगणना 23 मई, 2019 को किया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन भरने वाले की आयु कम से कम 25 वर्ष होने चाहिए। सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए नामांकन शुल्क 25 हजार रुपये व अनुसूचित जाति/जनजाति 12500 की जमानत राशि जमा करनी होगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी आरबी सिंह व मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this story