स्टडी वेल पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी छात्रों के लिए कान्वोकेशन सेरेमनी

स्टडी वेल पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी छात्रों के लिए कान्वोकेशन सेरेमनी

सीतापुर-शहर के स्टडी वेल पब्लिक स्कूल में आज प्री प्राइमरी छात्रों के लिए 'कान्वोकेशन सेरेमनी' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीसी मिश्रा उपायुक्त, जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, नई दिल्ली एवं स्कूल प्रबंधक विनीत अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम का समापन देश भक्ति युक्त राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
कार्यक्रम में नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा रंगमंच पर दी गयी स्वागत प्रस्तुति ने सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि व अन्य मान्यगणों के करकमलों द्वारा नर्सरी बी के सभी छात्र छात्राओं को प्री स्कूल ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट व रिपोर्ट कार्ड भी वितरित किये गये। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

कक्षा प्री नर्सरी स्कूल व नर्सरी ए के छात्रों ने अपने सीनीयर्स को आल द बेस्ट कहा। मुख्य अतिथि, स्कूल प्रबंधक, अन्य मान्यगण व शिक्षकों ने सभी नन्हें मुन्हें छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वचन देते हुए शुभकामनाएँ दी। नन्हे मुन्हें छात्रों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की शिक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएँ दी गयी। प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें नवीन, श्रेष्ठ, सृजनात्मक विचारो का उदभव होता है, उनके विचारो को सही दिशा देने के लिए शिक्षको की अनुपम भूमिका रहती है।

बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक कौशल का विकास कर शिक्षक उन्हे जीवन पथ की ओर सरलतापूर्वक अग्रसर होना सिखाते है। ग्रेजुएशन समारोह में नर्सरी बी के छात्रों को विधिवत गाउन व कैप पहना कर प्रमाण-पत्र डिग्री के रूप में दिया गया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को सितारों की तरह चमकने का संदेश दिया। समारोह में उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए छात्रों के भविष्य के लिए कई पैरेन्टल टिप्स को भी उजागर किया।

Share this story