रात में कुछ होता था ऐसा जिसके खुलासे पर पुलिस को मिला 25000 का ईनाम

रात में कुछ होता था ऐसा जिसके खुलासे पर पुलिस को मिला 25000 का ईनाम
  • देर रात में काम करता था गौतस्करों का गिरोह,
  • पुलिस टीम ने जाल बिछाकर दबोचे 12 शातिर तस्कर,
  • जानवर पकड़ने से लेकर काटने और सप्लाई करने तक सभी की अलग-अलग थी जिम्मेदारी

बाराबंकी- यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने बारह गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये गो तस्कर चोरी छिपे प्रतिबंधित पशुओं को पकड़ कर उनका मांस काटकर प्रदेश के कई जनपदों में सप्लाई करते थे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बाराबंकी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शुरू किए गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने इन शातिर गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। इन गौ तस्करों में हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं जिन पर पहले से गोकशी के मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से कई गाड़ियां और हथियार भी बरामद किया है।


बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि थाना सफदरगंज के अंतर्गत गोकशी की घटना सामने आई थी। जिसमें हमारी पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौ तस्करों का काफी बड़ा नेटवर्क है और यह बेहद सफाई से अपना काम करते थे। एसपी के मुताबिक पुलिस ने कुल 12 तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से छह तमंचे, छह गाड़ियां और चाकू समेत दूसरे हथियार बरामद किए गए हैं।

तस्कर ही गाड़ियों से जानवरों और उनके मांस को ले जाते थे। यह लोग देर रात के समय गाड़ी से निकलते थे और काफी स्पीड में सामान लेकर जाते थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से छह हिस्ट्रीशीटर हैं। जिन पर पहले से गोकशी के काफी मुकदमे चल रहे हैं। इनमें पांच और आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा यह सराहनीय काम करने पर उन्हें पच्चीस हजार रुपए का नगद इनाम दिया जा रहा है।

रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story