दावत को लेकर हुआ बवाल और चल गई गोली, हो गई मौत

दावत को लेकर हुआ बवाल और चल गई गोली, हो गई मौत

पुरानी रंजिश में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच चली गोली एक की मौत गांव में तनाव को देखते हुए

पुलिस फोर्स तैनात रिपोर्टरः शिवकेश शुक्ला अमेठी/मुसाफिरखाना -कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गॉव में रिश्तेदारी में निमंत्रण को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में तू तू मैं मैं के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी ।

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के लोगो को घेर कर जमकर पिटाई की ।घटना में घायल लोगों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया ।गोली लगने से घायल युवक की ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय मौत हो गयी तथा अन्य घायल लोगो का इलाज जारी है ।घटना के बाद गॉव में तनाव उतपन्न हो गया है ।

तनाव को देखते हुए स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ ही आसपास के थानों की पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।सूत्रों की माने क्षेत्र के कोटवा गॉव में रिश्तेदारी में निमंत्रण को लेकर विवाद के बाद दो पक्षो में कहा सुनी हुई ।जिसके बाद एक पक्ष इक़बाल व् इस्लाम के बीच पहले से चल रही पुरानी रंजिश के कारण पहले तू , तू ,मैं ,मैं होने के बाद इक़बाल पक्ष के लोगो ने इस्लाम के ऊपर फायर कर दिया ,जिससे इस्लाम गम्भीर रूप से घायल हो गए ।

बाद में गुस्साए इस्लाम पक्ष के लोगो ने हमलावरों को घेर कर जमकर लाठी डंडे से पिटाई की ।जिससे इक़बाल पुत्र फेंकू खान ,उमेर पुत्र रऊफ व् इस्लाम पक्ष के कलाम पुत्र इसरार घायल हो गए ।सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया ।गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल इस्लाम 38वर्ष पुत्र इसरार की हालत खराब देखते हुए चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।जिनकी रास्ते में मौत हो गयी तथा इक़बाल को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया ।

गॉव में दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया।घटना के बाद गॉव में कोहराम मचा हुआ है ।इस सम्बन्ध में सी ओ सूक्ष्म प्रकाश ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा । मृतक इस्लाम पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।घटना में संलिप्त लोगो को बख्शा नही जायेगा ।शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Share this story