मुखबिर के सहारे बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मुखबिर के सहारे बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • 75 लाख कीमत की ढाई सौ ग्राम मॉर्फिन के साथ तीन ईनामिया बदमाश गिरफ्तार,
  • दो तमंंचे और जिंदा कारतूस भी किया बरामद


- यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने 75 लाख कीमत की मॉर्फिन के साथ तीन ईनामिया बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं.

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग इलाके में नजर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर जियाउल्लाह, नसीम और सलीम नाम के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैंऔर इनपर ईाम घोषित है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपना जाल फैलाया और यह अपराधी पुलिस के जाल में आ फंसे। पकड़े गए अभियुक्त पेशेवर हैं और इनके पकड़े जाने के बाद कई मामले खुलने के आसार हैं। पुलिस इनके बारे में विभिन्न थानों में पता करवा रही है।

बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने बताया कि पुलिस ने इस समय जिले में अभियान चलाए हुए है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इन अभियुक्यों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं।

एएसपी के मुताबिक इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजने का काम किया जा रहा है साथ ही साथ इन अभियुक्तों के बारे में दर्ज और अपराधों के बारे में पता लगाया जा रहा है।


बाइट- आर एस गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी
रिपोर्टर सैफ मुख्तार

Share this story