नोडल अधिकारी ने किया मतदाता जागरूकता की बैठक।

नोडल अधिकारी ने किया मतदाता जागरूकता की बैठक।

लोकतंत्र को शक्ति प्रदान करता है प्रत्येक वोट......... अखिलानंद राय।


रिपोर्ट शिवकेशशुक्ला।अमेठी । जिले के विकास खंड मुसाफिरखाना के विभिन्न विद्यालयों में नोडल अधिकारी /खंड शिक्षा अधिकारी अखिलानंद राय की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उन्होंने अपने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहाकि वे मताधिकार के शत प्रतिशत प्रयोग के प्रति समाज में जागरूकता पैदा कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हर वोट का महत्व है और उसका आभास तब होता है, जब एक वोट से सरकारें बनती और बिगड़ती हैं। मॉडल स्कूल प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर के प्रांगण में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहाकि मतदान कर एक जिम्मेदार नागरिक अपने देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को सशक्त बनाने में अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीण एवं जनसामान्य को मताधिकार के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

नोडल अधिकारी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे धर्म, क्षेत्र, भाषा, वर्ग, संप्रदाय आदि से ऊपर उठ कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिससे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली स्वस्थ और अधिक सशक्त हो सके।। श्री राय ने कहा कि क्षेत्र में आदर्श बूथ बनाये जाएंगे और प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगों के लिए एक व्हीलचेयर का प्रबंध कराया जाएगा। जिससे दिव्यांगों व बुजुर्गों को वोट डालने में आसानी हो। मतदाताओं से अपील किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाएं। मतदाताओं को जागृत करने के उद्देश्य से ही विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । नोडल अधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वी वी ए पेट मसीन से वोटिंग का रिहर्सल भी मतदाताओं से करवाया तथा वोटिंग के टिप्स दिए और मतदान हेतु शपथ बी दिलाए गयी। उक्त मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल गौरीशंकर यादव ,बी एल ओ, प्रधानाध्यापक वंदना,सहायक अध्यापक हरि प्रसाद यादव अनुप्रास गुप्ता शिक्षा मित्र सुमन प्रजापति सालिक राम मौर्य सहित समस्त स्टाप तथा दर्जनों ग्रमीण अभिभावक मौजूद रहे।

Share this story